Marwar Trading Guru

 

POWER OF DISCPLINE STOCK MARKET

Indian Share Market

Stock Market Trading

Trading” यह शब्द Stock Market में काफी लोकप्रिय और बहुत ज्यादा उपयोग में लाया जाता है. इस शब्द का हिंदी में अर्थ “व्यापर” होता है जब भी हम किसी वस्तु या फिर किसी सेवा को इस उद्देश्य के साथ खरीदते है कि उस वस्तु और सेवा को कुछ समय तक रखने के बाद उसे बेच कर हम उस से लाभ कमाएंगे तो इस कार्य को “Trading” कहा जा सकता है.
ठीक इसी प्रकार से जब कोई व्यक्ति Share Market में कोई Share खरीदता है तो उस व्यक्ति का मुख्य उद्देश्य होता है की उस Share के भाव ऊपर जाने के बाद वो उस Share को बेच कर लाभ कमा सके. इस लाभ कमाने के लिए खरीदे और बेचे जाने वाले Share की पूरी प्रक्रिया को “Trading” कहते है.

Trading कितने प्रकार की होती है:

वेसे तो Trading के कई प्रकार हो सकते है. पर मुख्य रूप से 3 तरह के Trading ही लोगों द्वारा काफी पसंद किये जाते है और उपयोग किये जाते है.

1) Intra-day Trading : ऐसे Trades जो की एक दिन के अन्दर ही पूरे कर लिए जाये वो Intra day Trading कहलाती है. Intra-day Trading में Share को उसी दिन खरीद कर उसी दिन बेचने का कार्य किया जाता है.

2) Scalper Trading : ऐसे Trade जो की खरीदने के कुछ मिनटों के अंदर ही बेच दिए जाएँ उन्हें scalper trading कहा जाता है. इसमें अक्सर 5 से 10 मिनट के अंदर शेयर खरीद कर बेच दिए जाते है. इस तरह के शेयर में मुनाफा अधिक होता है. पर इसमें मुनाफा तभी ज्यादा हो सकता है जब इसमें निवेश की गयी रकम ज्यादा हो. इसमें नुकसान होने के भी ज्यादा मौके होते है क्योंकि लगायी गयी रकम भी ज्यादा होती है.

3) Swing Trading : इसमें Trading की प्रक्रिया कुछ दिन , हफ़्तों या महीनों में पूरे कर ली जाते है. शेयर खरीदने के बाद निवेशक कुछ् समय जैसे हफ्ते या महीने तक अपने पास रखते है. उसके बाद Share का भाव बढ़ने के बाद इंतज़ार करते है और जब सही भाव मिल जाता है. तो उसे बेच देते है.

Stock Market को लोगों द्वारा एक खतरनाक खेल माना जाता है. जिसमे आदमी सिर्फ डूबता ही है पर ऐसा बिलकुल भी नहीं है. यह धारणा पूरी तरह से गलत है. अगर सही तरीके और संयम के साथ Stock Market में निवेश किया जाए तो व्यक्ति इस चीज़ में काफी मुनाफा भी कर सकता है. पर इसमें कूदने से पहले व्यक्ति को इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी ले लेना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है. अधूरी जानकारी हमेशा से ही खतरनाक रही है.
मगर इसका मतलब यह कतई नहीं है कि Stock Market निवेश नहीं करना चाहिए या फिर निवेश करने के लिए कोई अलग तरह की प्रतिभा या योग्यता होनी चाहिए. कोई भी कोशिश करके शेयर बाजार की जानकारी लेकर इसमें निवेश करके अपने अनुभव के साथ, Stock Market में निवेश के क्षेत्र में माहारथी बन सकता है

BEST INTRADAY (SCALPING) TRADING BOOK

Original price was: ₹699.00.Current price is: ₹299.00.

TWO YERAS GOLDEN PLAN GROUP

Two Years गोल्डन प्लान स्ट्रेटजी ग्रुप में हम आपको हर महीने टारगेट को पूरा करने में Marwar Trading Guru Group के माध्यम से 100% आपकी मदद करेगा ओर आपको एजुकेशन के माध्यम से 30 हजार कैपिटल से एक करोड रुपए का सफर तय कैसे कर सकते हैं यह ग्रुप 2 साल के लिए है Two Years गोल्डन प्लान स्ट्रेटजी ऐसी है कि एक मुहावरा होता है कि बूंद बूंद से घड़ा भरता है यही तो गोल्डन प्लान स्ट्रेटजी है जो कि छोटे-छोटे प्रॉफिट से डिसिप्लिन मे रहकर रूल्स को फॉलो करके आप 2 साल में 30 हजार कैपिटल से एक करोड रुपए का सफर तय कर सकते हैं

One Week Profits

IMPORTANT

  • कछुआ””” खरगोश के सोने के कारण दौड़ नहीं जीता था अपितु वह दौड़ जीता था क्योंकि वह निरंतर के साथ दौड़ रहा था इसी प्रकार आप छोटे-छोटे प्रॉफिट ही आपको करोड़पति बना सकते हैं Two Years Golden प्लान स्ट्रेटजी से प्रतिदिन 10 पॉइंट लेकर भी हर महीना 12 to15 दिन ट्रेडिंग करके आप छोटे-छोटे प्रॉफिट से एक करोड रूपए कमा सकते हैं अनुशासन और नियम का पालन करके,स्टॉक मार्केट में अनुशासन रहना बहुत जरूरी है नुकसान उन लोगों को होता है जो अनुशासन और नियम का पालन नहीं करते हैं वह हमेशा अपना कैपिटल खो देते हैं.

अनुशासन ही सफलता की धूरी है


अनुशासन का अर्थ नियम व कायदे के अधीन कार्य करना है यही वह नियम की ईट है जिस पर सफलता का विशाल भवन खड़ा किया जा सकता है

Marwar Trading Guru

Email id : Marwartradingguru@gmail.com